पुलिस परिवर्तन यात्रा की शुरूआत दिनांकः 26 फरवरी 2013 को माननीय मुख्यमंत्री आवास से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों ⁄ कर्मचारियों के कल्याण एवं उत्पीडन रोकने ⁄ सपा द्वारा चुनावी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन ⁄ मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधन दिया जा रहा है।
उक्त यात्रा मेरी निजी एम्बेस्डर कार यूपी–75 बी 0202 से की जा रही है,जिसकी सूचना द्वारा ईमेल माननीय मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश को दिनांक 26 फरबरी 2013 को दी जा चुकी है एवं शासन के आदेश से उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस स्टेशनों में सूचना द्वारा वायरलेस अवगत करायी गयी है ⁄ दर्ज हुई है और शासन से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समस्त जिलाधिकारियों,मण्डलायुक्तों,समस्त पुलिस अधीक्षकों,पुलिस उपमहानिरीक्षकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों,पुलिस महानिदेशक,प्रमुख सचिव–गृह,को भी अवगत कराया गया है। मेरे द्वारा कोई भी सरकार विरोधी ⁄ राष्ट्र विरोधी कदम नहीं रखा जा रहा है। इंटेलिजेंस के अधिकारी लगातार दिन में कई–कई बार मेरा लोकेशन मेरे मोबाईल नंबर 9457441188 पर फोन कर मुझे मानसिक पीडा पहुंचा रहे हैं। मेरा प्रयास माननीय मुख्यमंत्री जी के दिये हुए आदेशों का शत्–प्रतिशत तानाशाह आईपीएस अधिकारियों द्वारा पालन कराये जाने ⁄ चार लाख पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु पहल करना है।
मेरी उक्त यात्रा में मेरी अथवा मेरे पदाधिकारियों की किसी भी षडयन्त्र,दुर्घटना में मृत्यु होती है,तो पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दण्डित कराने का प्रयास किया जाय,जिससे मेरी आवाज शान्त न हो सके और पीडितों का कल्याण ⁄ न्याय मिल सके।
उत्तर प्रदेश पुलिस एसोसिएशन प्रदेश ⁄ देश की जनता के हितों की रक्षा करने के लिए भी प्रयासरत है।
No comments:
Post a Comment